Welcome to SURAJ COMPUTER EDUCATION

WELCOME TO SURAJ COMPUTER EDUCATION

BASTAR TOUR

गरियाबंद पांडुका के सूरज कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र द्वारा 2 दिवसीय बस्तर भ्रमण जिसमे सूरज कप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र से 35 विद्यार्थी हुए शामिल गरियाबंद जिले के पांडुका से इस भ्रमण मे विद्यार्थी बस्तर की ख़ूबसूरती वादियाँ प्राकृतिक नज़ारे छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी चित्रकूट झरना, तीरथगढ़ झरना, दंतेश्वरी मंदिर, गीदम की बाजार, जगदलपुर की दंतेश्वरी मंदिर, राजमहल राजवाडा, बस्तर की भाषा शैली और वहां की जनजातियों से रूबरू हुए तथा बस्तर के महाराजा श्री कमलचंद्र भंजदेव से भी खास मुलाक़ात किये. इस भ्रमण के दौरान सभी विद्यार्थियों ने खूब मनोरंजन किये और साथ साथ काफ़ी कुछ सिखने को जानने को मिला, सभी मे एक नया जोश और नया सोच उत्पन्न हुआ की मनोरंजन के साथ साथ जिंदगी की भाग दौड़ मे घरों से बाहर निकलना और बाहर की खूबसूरत जीवन को देखना और उसे जीना भी एक जिंदगी है | सभी विद्यार्थियों ने सेंटर के हेड सूरज सिन्हा को इस खूबसूरत बस्तर भ्रमण के लिए धन्यवाद दिया |